राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन

जयपुर में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने से बीएडधारी अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

jaipur news, Rajasthan News
जयपुर में बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन

By

Published : Oct 18, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 5:28 PM IST

जयपुर. प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने से बीएडधारी अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग अब लगातार जोर पकड़ती जा रही है. इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों ने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है. सोमवार को दो आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन शुरू किया है.

पढ़ें.जयपुर में भीषण सड़क हादसा, बस चालक की मौत... 15 से अधिक यात्री घायल

आमरण अनशन शुरू करने वाले बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी सचिन शर्मा का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा सिर्फ बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों को मिले. साथ ही बीएडधारियों को शिक्षक ग्रेड-3 के लेवल-1 से बाहर किया जाए. उनका कहना है कि सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है. जब पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लेवल-1 से बीएडधारियों को बाहर किया जा सकता है तो राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता है?. यही हमारा मुख्य मुद्दा है.

जयपुर में बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने शुरू किया आमरण अनशन

सचिन ने कहा कि पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए ही बीएसटीसी कोर्स डिजाइन किया गया है. जबकि कक्षा 6 से 12 तक के विद्याथियों को पढ़ाने के लिए बीएड कोर्स है. ऐसे में यदि बीएडधारियों को लेवल-1 से बाहर नहीं किया गया तो बीएसटीसीधारी अभ्यर्थियों का तो जीवन बर्बाद हो जाएगा.

पढ़ें.डीएपी खाद संकट के बीच बोले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर, कहा- डीएपी खाद संकट जल्द दूर होगा

सचिन शर्मा का कहना है कि अपनी इसी मांग को लेकर वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अब उन्होंने आंदोलन तेज करते हुए आमरण अनशन शुरू किया है. पहले दिन दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Oct 18, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details