जयपुर. प्रदेश में बसपा पार्टी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. एक ओर बसपा के सभी छह के छह विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं तो दूसरी ओर बसपा के पदाधिकारियों और बसपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान चल रही है. हालात यह है कि हाल ही में कुछ दिन पहले एक होटल में हुई बसपा की बैठक में जमकर लात-घूंसे चले थे. उसमें बसपा पदाधिकारियों की कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी थी.
इसके बाद बीते करीब एक महीने से सब कुछ शांत चल रहा था कि अचानक मंगलवार को एक बार फिर से बसपा में बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब बसपा कार्यालय के बाहर बसपा के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और उन्होंने बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर रामजी गौतम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जैसे ही रामजी गौतम बसपा कार्यालय के बाहर आए बसपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम से पहले तो धक्का-मुक्की की और फिर उसके बाद उनके मुंह पर काला रंग लगा दिया.