जयपुर. बहुजन समाज पार्टी की ओर से सोमवार को राजधानी जयपुर के बिरला सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन (BSP Worker Conference Jaipur) आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद रहे. बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आकाश ने (BSP National Coordinator Akash Anand) राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से भी आगे निकल गई है, जहां सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार होते हैं.
आकाश आनंद ने कहा कि देश में गरीबों के हितों की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है. ऐसे में अब वोट की ताकत से सबको बसपा को आगे बढ़ाना होगा, क्योंकि बसपा गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़ने वाली आपकी अपनी पार्टी है जो न किसी का हक मारती है और न किसी को अपना हक मारने देती है. आनंद ने कहा कि (Akash Anand Rajasthan Trip) बसपा के लिए युवाओं को आगे आना होगा और पार्टी आगे तब तक नहीं बढ़ेगी जब तक 50 फीसती युवा हमारे साथ नहीं होंगे.
उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां मायावती की सोच और उनकी ताकत से डरती हैं. यही कारण है कि जब मायावती की उत्तर प्रदेश में सरकार थी तो 1 लाख 45 हजार लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया और अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए. आलोक आनंद ने कहा कि सत्ता में चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, हमेशा दलितों के साथ भेदभाव करती है. हमारा केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि जिंदा कौम 5 साल का इंतजार नहीं करती, इसलिए बसपा को मजबूत बनाएं.
कांग्रेस ने बीएसपी को दिया बड़ा धोखा...
कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के राजस्थान प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने भी संबोधित किया. गौतम ने (BSP MP Ramji Gautam) राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा फन फैलाया हुआ नागनाथ है, तो कांग्रेस हरी घास में छिपकर काटने वाली सांपनाथ और छिपकर काटने वाली सांपनाथ (BSP Rajasthan InCharge Big Attack on Gehlot Government) जैसी कांग्रेस पार्टी ज्यादा खतरनाक है, जिसने हमारे विधायक दो बार तोड़कर हमें दो बार ठगा.