जयपुर. भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ स्पीकर के समक्ष दायर उनकी शिकायत याचिका में 4 माह से कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. दिलावर की याचिका पर आज हाईकोर्ट न्यायाधीश महेंद्र गोयल सुनवाई करेंगे. वहीं, इसी मामले में बहुजन समाज पार्टी भी सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका पेश करेगी.
याचिका में दिलावर ने विधानसभा स्पीकर, सचिव और सीपी जोशी सहित बसपा के 6 विधायकों को पक्षकार बनाया है. दिलावर के अधिवक्ता मनीष आशीष शर्मा ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि प्रार्थी ने स्पीकर के यहां चार माह पहले मार्च 2020 में बसपा विधायक लखन सिंह, राजेंद्र सिंह गुढा, दीपचंद, जोगेंद्र सिंह अवाना, संदीप कुमार और वाजिब अली के कांग्रेस में विलय के खिलाफ शिकायत की थी.
इसके साथ ही स्पीकर से आग्रह किया था कि इन विधायकों को दल बदल कानून के तहत राजस्थान विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करें, लेकिन स्पीकर ने उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसलिए अदालत को निर्देश दे कि वे उनके समक्ष प्रार्थी शिकायत याचिका का जल्दी निस्तारण करें.
बसपा भी जाएगी हाईकोर्ट