जयपुर. राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले में अब राजस्थान बहुजन समाज पार्टी भी सरकार को घेरती दिखाई दी है. बसपा ने मगंलवार को इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की. साथ ही बीते दिनों प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्यरत पुलिसकर्मीयों की आत्महत्या की जांच और दलितों पर हो रहे मामलों की जांच की मांग रखते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और पुलिस महानिदेश के नाम ज्ञापन दिया.
बता दें कि ज्ञापन के जरिए बसपा अध्यक्ष सुमरत सिंह ने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों के ऊपर गैरकानूनी काम करवाने का राजनीतिक दबाव है जिसके चलते वो तनाव में आकर आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होने कहा कि इसी राजनीतिक दबाव के चलते प्रदेश में कुछ दिनों में ही राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई, दौसा के सैंथल थाने के हेड कांस्टेबल गिर्राज सिंह बैरवा, गार्ड कमांडर जसविंद्र सिंह और पोखरण के कांस्टेबल मायाराम मीणा ने आत्महत्या की.