राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : सदस्यता समाप्त होगी तो गिरेगी गहलोत सरकार : बसपा प्रदेश अध्यक्ष - दलबदल मामले पर भगवान सिंह बाबा से बातचीत

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है. इसी बीच दलबदल मामले को लेकर बसपा ने विधानसभा स्पीकर के समक्ष फिर से याचिका लगाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने स्पीकर से न्याय की उम्मीद जताई है और कहा कि विलय में गए विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी तो गहलोत सरकार गिर जाएगी.

Rajasthan six BSP MLA Congress merger, बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा
बसपा दलबदल मामला पर भगवान सिंह बाबा से बातचीत

By

Published : Jan 7, 2021, 4:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान सियासी ड्रामा के दौरान बहुजन समाज पार्टी विधायकों के कांग्रेस में विलय का मामला अब एक बार फिर सुर्खियों में है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस संबंध में फिर से याचिका लगाई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि इस बार स्पीकर न्याय करेंगे. यदि ऐसा हुआ तो बसपा से कांग्रेस में गए सभी 6 विधायकों की सदस्यता भी समाप्त होगी और प्रदेश की गहलोत सरकार भी गिर जाएगी.

दलबदल मामले पर भगवान सिंह बाबा से बातचीत

बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में 6 सदस्य बसपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान विधानसभा पहुंचा. जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से उनकी मुलाकात नहीं हुई लेकिन प्रतिनिधि मंडल में शामिल वकीलों ने याचिका लगाने से जुड़ी प्रक्रिया शुरू करते हुए तमाम दस्तावेज विधानसभा कार्यालय में दाखिल कर दी है.

इसी दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि यह मामला पहले भी राजस्थान हाई कोर्ट में भी लगाया गया था. जिसमें सिंगल बेंच और फिर डबल बेंच में भी इस पर सुनवाई हुई. तब राजस्थान हाई कोर्ट ने इस मामले में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका लगाने के निर्देश दिए थे. हालांकि, उस दौरान बसपा ने इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगा दी, जिस पर सुनवाई जारी है.

यह भी पढ़ें.बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में SC का विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस

भगवान सिंह बाबा के अनुसार साल 2018 में बसपा के विधायकों को और पद का लालच देकर कांग्रेस में मिला लिया गया लेकिन बहुजन समाज पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है और बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की स्वीकृति के बिना विलय नहीं हो सकता. बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लालच में कराए गए विधायकों के विलय को कोर्ट में भी चुनौती दी गई है. अब राजस्थान विधानसभा स्पीकर के समक्ष भी इसे चुनौती दी जा रही है.

सीपी जोशी से न्याय का विश्वास

भगवान सिंह बाबा ने विश्वास जताया कि राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी इस मामले में न्याय करेंगे. यदि न्याय हुआ तो बसपा से कांग्रेस में विलय हुए सभी 6 विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी और प्रदेश सरकार स्वत: ही गिर जाएगी.

याचिका लगाना हमारा अधिकार उम्मीद है स्पीकर स्वीकार कर, सुनवाई की देंगे तारीख :दीपक केन

इस मामले में बसपा नेता और वकील दीपक केन ने बताया कि पहले भी हम विधानसभा स्पीकर के समक्ष याचिका लगा सकते थे लेकिन नियम था कि यह याचिका विधानमंडल का ही कोई सदस्य लगा सकता है. ऐसे में तब हमने याचिका नहीं लगाई लेकिन जब हाईकोर्ट ने इस मामले में स्पीकर के समक्ष याचिका लगाने के निर्देश दिए तो उसके अनुपालना में ही हम यह याचिका लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार फ्रेट कॉरिडोर: CM गहलोत ने कहा- जैसलमेर-बाड़मेर को गुजरात से जोड़ा जाए, अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई जानी चाहिए

दीपक केन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सुनवाई के दौरान राजस्थान विधानसभा स्पीकर के समक्ष याचिका लगाने को कहा जा सकता है. लिहाजा, दीपक केन ने कहा कि हम याचिका लगा रहे हैं और इसमें न्याय की उम्मीद भी करते हैं. केन ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष भले ही हमें ना मिले हो लेकिन हमने याचिका लगाने से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर के तमाम दस्तावेज जमा करा दिए हैं. अब हमें इंतजार है इस मामले की सुनवाई की तारीख का जो विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दी जानी है.

10 साल पहले की स्थिति फिर दोहराई

इससे पहले भी पिछली अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में बसपा के विधायकों का कांग्रेस में विलय हुआ था. तब भी बहुजन समाज पार्टी ने न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाया था. उस समय भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष भी याचिका लगाई गई थी लेकिन तब भी बसपा को केवल इंतजार ही करना पड़ा और सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया. उस समय भी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ही थे.

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

वहीं बसपा विधायकों के दलबदल का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा था और इस मामले में सुनवाई करते हुए विधानसभा स्पीकर, विधानसभा सचिव और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए सभी 6 विधायकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में बसपा पार्टी और भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर यह आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details