जयपुर. बसपा विधायकों के कांग्रेस सरकार में विलय को आज 11 दिन हो गए हैं, लेकिन आज भी बसपा विधायक कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं. बता दें कि16 सितंबर की रात 11 बजे अचानक जब यह खबर आई थी कि बसपा के सभी 6 विधायकों ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस के साथ कर दिया है. उसके बाद से लगातार यह चर्चा चल रही है कि यह बसपा के विधायक कांग्रेस के सदस्य बनेंगे.
विधायकों ने सदस्यता को लेकर अब तक नहीं की सचिन पायलट से मुलाकात वहीं, पहले कहा जा रहा था कि विधानसभा स्पीकर के पार्टी में विलय कर देने की घोषणा के बाद ही यह सदस्यता ग्रहण करने का काम होगा. लेकिन, राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने भी यह विलय पिछले सप्ताह कर दिया था. आज 11 दिन बीत जाने के बाद भी हकीकत यह है कि आज की तारीख में सभी 6 बसपा से कांग्रेस में आए विधायक कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं.
पढे़ं- जयपुर में 'करवा चौथ सेलिब्रेशन- 2' का पोस्टर लॉन्च, एक्टर रूही और शुवेंद्र करेंगे शिरकत
हालात यह है कि अब तक इन विधायकों ने न तो कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से ही कोई संपर्क किया है और ना ही संगठन में सदस्यता लेने के लिए किसी से मुलाकात की है. वहीं, बसपा विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने की बात राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की जानकारी में नहीं थी. ऐसे में पायलट इस बात से नाराज भी हैं. यही कारण है कि अब तक बसपा के किसी भी विधायक ने संगठन के स्तर पर किसी से भी मुलाकात नहीं की है और ना ही सदस्यता ग्रहण की है.
वहीं, इस सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी आ रहा है तो हम उसको सदस्यता दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदस्यता के लिए कांग्रेस 1 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाएगी. पायलट ने कहा कि ऐसे में अगर कोई भी सदस्यता लेने आएगा तो उसे सदस्यता देने में क्या दिक्कत है.