जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ एवं लोक नीति के एकदिवसीय विधायकों के सेमिनार में उस समय हर कोई चौंक गया जब बसपा के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने भारत में बदलती दलीय व्यवस्था और संसदीय लोकतंत्र की समसामयिक चुनौतियां विषय पर अपने सवाल पूछते हुए प्रोफेसर सुहास पलसीकर एवं जैन यूनिवर्सिटी बेंगलुरू के वाइस चांसलर प्रोफेसर संदीप शास्त्री से यह सवाल पूछ लिया.
बसपा विधायक ने पूछा कि हमारी पार्टी में पैसे देकर टिकट दी जाती है, अगर किसी को टिकट मिल जाए और कोई दूसरा व्यक्ति ज्यादा पैसे लेकर चला जाए तो ज्यादा पैसे देने वाले को टिकट मिल जाती है. इससे आगे उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर उस दूसरे व्यक्ति से भी ज्यादा पैसे देने वाला कोई तीसरा व्यक्ति मिल जाए तो बसपा में उस तीसरे व्यक्ति को भी दूसरे व्यक्ति का टिकट काटकर टिकट दे दिया जाता है. इसका आप लोगों के पास क्या जवाब है. इस पर दोनों ही प्रोफेसर हंसने लगे और उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि इसी बीच उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसका जवाब तो आपको सीधे बसपा सुप्रीमो मायावती से ही पूछना चाहिए.
इस बारे में जब बसपा के राजस्थान प्रभारी धर्मवीर अशोक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले राजेंद्र गुढ़ा यह बताएं कि उन्होंने किसे और कितने पैसे देकर अपना टिकट लिया था. वहीं आज बसपा के पांच विधायक राजस्थान के प्रभारी धर्मवीर अशोक के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने वाले हैं और वह राजेंद्र गुड़ा की शिकायत भी मुख्यमंत्री से करेंगे.