जयपुर.प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो उसके पास अपने 107 विधायक हैं, जो अपने दम पर कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को आसानी से जीत दिला सकते हैं. लेकिन इन 107 विधायकों में से 6 विधायक वो हैं, जो बसपा से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे में अब बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से चुनाव आयोग से यह कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव में बसपा के छह विधायकों को बसपा के पोलिंग एजेंट को वोट दिखाकर मतदान करने के निर्देश दिए जाएं.
इस मामले पर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि हम 6 विधायकों ने अपने विधायक दल के नेता लाखन मीणा के नेतृत्व में जब बसपा का कांग्रेस में विलय किया था. उस समय हमने सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा किया था. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि बीएसपी के विधायकों ने कांग्रेस में विलय किया हो. इससे पहले भी 6 विधायकों ने कांग्रेस में विलय किया था और वे आज भी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं. यह केवल ध्यान भटकाने की बात है, इन सबके पीछे भाजपा की बड़ी ताकतें लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा का बयान, कहा- किसी ने भी प्रलोभन देने का प्रयास नहीं किया