राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बसपा और मदन दिलावर की अपील पर बुधवार को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई - Hearing on Madan Dilawar appeal

बसपा पार्टी और विधायक मदन दिलावर की ओर से बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने के विधानसभा स्पीकर के गत 18 सितंबर के आदेश पर एकलपीठ की ओर से अंतरिम रोक नहीं लगाने पर खंडपीठ में याचिका पेश की है. मामले पर 5 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की खंडपीठ सुनवाई करेगी.

Hearing on Madan Dilawar appeal,  Madan Dilawar News
बसपा और मदन दिलावर की अपील पर बुधवार को होगी सुनवाई

By

Published : Aug 4, 2020, 10:17 PM IST

जयपुर. बसपा पार्टी और विधायक मदन दिलावर की ओर से बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने के विधानसभा स्पीकर के गत 18 सितंबर के आदेश पर एकलपीठ की ओर से अंतरिम रोक नहीं लगाने पर खंडपीठ में याचिका पेश की है. मामले पर 5 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की खंडपीठ सुनवाई करेगी.

अपील में कहा गया कि एकलपीठ ने गत 30 जुलाई को मामले में सिर्फ नोटिस जारी किए हैं. वहीं स्पीकर के आदेश पर रोक नहीं लगाई है. 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है. अपील में कहा गया कि विधायकों के बाड़ेबंदी में बंद होने के कारण एकलपीठ की ओर से जारी नोटिस उन पर तामील नहीं हो पा रहे हैं.

पढ़ें-स्पीकर के आदेश पर अंतरिम रोक को लेकर बसपा और दिलावर पहुंचे खंडपीठ, 11 अगस्त को सुनवाई

वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान यदि उनकी ओर से कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया तो याचिका का उद्देश्य समाप्त हो जाएगा. इसलिए स्पीकर के 18 सितंबर के आदेश पर रोक लगाई जाए.

बसपा फिर पहुंची हाईकोर्ट

बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के दल बदल के मामले में एकलपीठ की ओर से कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई गई. जिसके खिलाफ बसपा और मदन दिलावर की ओर से हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिकाएं पेश की गई हैं. जानकारी के अनुसार एकलपीठ में मामले पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details