जयपुर. बसपा पार्टी और विधायक मदन दिलावर की ओर से बसपा के 6 विधायकों को कांग्रेस में शामिल करने के विधानसभा स्पीकर के गत 18 सितंबर के आदेश पर एकलपीठ की ओर से अंतरिम रोक नहीं लगाने पर खंडपीठ में याचिका पेश की है. मामले पर 5 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती की खंडपीठ सुनवाई करेगी.
अपील में कहा गया कि एकलपीठ ने गत 30 जुलाई को मामले में सिर्फ नोटिस जारी किए हैं. वहीं स्पीकर के आदेश पर रोक नहीं लगाई है. 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है. अपील में कहा गया कि विधायकों के बाड़ेबंदी में बंद होने के कारण एकलपीठ की ओर से जारी नोटिस उन पर तामील नहीं हो पा रहे हैं.
पढ़ें-स्पीकर के आदेश पर अंतरिम रोक को लेकर बसपा और दिलावर पहुंचे खंडपीठ, 11 अगस्त को सुनवाई