जयपुर. बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के दल बदल के मामले में एकलपीठ की ओर से स्पीकर के आदेश पर अंतरिम रोक नहीं लगाई गई. जिसके खिलाफ बसपा और मदन दिलावर की ओर से हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिकाएं पेश की गई हैं. जिस पर आगामी दिनों में सुनवाई की जाएगी.
अंतरिम रोक को लेकर बसपा और दिलावर पहुंचे हाईकोर्ट बसपा और मदन दिलावर की ओर से अपील में कहा गया है कि एकलपीठ ने स्पीकर के 18 सितंबर 2019 के आदेश पर रोक नहीं लगाई है. वहीं, 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में खंडपीठ की ओर से स्पीकर के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई जानी चाहिए.
पढ़ेंः जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,402 वाहन जब्त
अपील में यह भी कहा गया कि एकलपीठ ने मामले में सिर्फ नोटिस जारी कर बसपा विधायकों को तलब किया है. जबकि बसपा विधायक फिलहाल होटल में बंद है. ऐसे में उन पर नोटिस तामिल होना काफी मुश्किल है. इसलिए खंडपीठ मामले में स्पीकर के आदेश पर अंतरिम आदेश पारित करें.
पढ़ेंः बागी विधायक पहले खट्टर सरकार की आवभगत छोड़ें, फिर होगी वापसी की बात : सुरजेवाला
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने गत 30 जुलाई को मदन दिलावर और बसपा की याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए विधानसभा सचिव, विधानसभा स्पीकर सहित बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी छह विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. एकलपीठ में मामले पर 11 अगस्त को सुनवाई होनी है.