राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BSP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में की तोड़फोड़...बड़े नेताओं पर लगाया पैसे लेने का आरोप - रदेश कार्यालय के बाहर पहुंचे

BSP के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद BSP पार्टी में घमासान और बढ़ गया है. गुरुवार को बीएसपी कार्यकर्ताओं ने बनीपार्क स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नारेबाजी और तोड़फोड़ की. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं पर पैसे के लेने-देन का आरोप लगाया है.

BSP activists Sabotage, बीएसपी कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की

By

Published : Sep 26, 2019, 5:27 PM IST

जयपुर.बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आने वाले थे. उससे पहले बीएसपी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय के बाहर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. पार्टी के तीन बड़े नेताओं का नाम लेकर कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लोग पैसा लेकर काम करते हैं. खुद ही अपने ऐशो-आराम पर यह पैसा खर्च करते हैं, इसकी खबर बहन मायावती को भी नही है. तीनों पैसा तो ले लेते हैं लेकिन काम नहीं करते ये लोग छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं से भी पैसे लेते हैं.

BSP कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में की तोड़फोड़ और नारेबाजी

बीएसपी कार्यकर्ताओं ने भगवान सिंह, विजय प्रताप और राम जी गौतम पर पैसे लेने का आरोप लगाया. प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में घुस गए वे पूरे प्रदेश कार्यलय में घूमे. इसके बाद पहली मंजिल पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. यहां कार्यकर्ताओं ने लात मारकर एक दरवाजा भी तोड़ दिया. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह पार्टी कार्यालय में ही थे लेकिन कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखकर भी बाहर नहीं आए और कही छुप गए. इसके बाद सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बाहर आए और वहां से कार्यकर्ताओं के जाने के बाद सिंधी कैंप थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. कार्यकर्ताओं के जाने के बाद पार्टी कार्यालय के स्टाफ ने अंदर से मेन गेट बंद कर ताला लगा लिया. कुछ देर बाद भगवान सिंह बाहर निकले इस दौरान भगवान सिंह ने मीडिया से बात करने से बचते नजर आए.

कुछ गद्दार हैं जो पार्टी को बदनाम करने पर तुले हैं:
बीएसपी के राजस्थान जोन प्रभारी बाबूलाल सिंघल ने बताया कि बीएसपी समाज में बदलाव लाने का एक आंदोलन है. कांशीराम जैसे नेताओं ने इसके लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और बहन मायावती भी इसी काम में लगी हुई है. लेकिन भगवान सिंह बाबा और डॉ. विजय प्रताप सिंह जैसे कुछ गद्दार हैं जो पार्टी को बदनाम करने पर तुले हुए हैं. ये नेता कार्यकर्ताओं से होटल बुक कराने और दारू का इंतजाम करने की मांग करते हैं. पार्टी का आम कार्यकर्ता अपना पेट काटकर एक-एक पैसा पार्टी को देता है लेकिन यह लोग बहन मायावती तक पैसे नहीं पहुंचने देते और अपने ऐशो-आराम पर ही खर्च करते हैं.

ये भी पढ़ें: उप चुनाव में BJP और RLP के बीच गठबंधन, शाम को होगी औपचारिक घोषणा

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हम लोग इनका विरोध कर रहे हैं. मुनकाद अली को भी हमने एक रिपोर्ट दी थी. जब इन नेताओं की मांग पूरी नहीं होती है तो यह लोग छोटे कार्यकर्ताओं को अपशब्द बोल कर बाहर निकाल देते हैं. बीएसपी के 6 विधायक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में गए हैं यह भी इन्हीं नेताओं के विचारों को देखते हुए गए हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी वे लोग ही बता सकते हैं. यदि बीएसपी पार्टी का सिस्टम सही हो जाए तो आज 6 विधायक जीते हैं कल 60 विधायक जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details