राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के SMS अस्पताल में BSF जवान डोनेट करेंगे Plasma - BSF jawan

पिछले कुछ समय से प्रदेश में Corona Positive मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कोरोना मरीजों की मौत भी लगातार हो रही है. इसी के मद्देनजर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि BSF के जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे.

jaipur news  etv bharat news  sawai mansingh hospital)  sms hospital news  plasma therapy  corona cases in jaipur  corona cases  corona in rajasthan  BSF jawan  indian council of medical research
BSF के जवान डोनेट करेंगे प्लाज्मा

By

Published : Jul 7, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर.हाल ही में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) को प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मिली थी. इसके बाद करीब 24 मरीजों को प्लाजमा थेरेपी के जरिए अभी तक अस्पताल में ठीक किया जा चुका है.

BSF के जवान डोनेट करेंगे प्लाज्मा

वहीं अब बीएसएफ के वे जवान जो कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं, वे अपना प्लाज्मा जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में डोनेट करेंगे. प्रदेश में करीब बीएसएफ के करीब 54 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 50 जवान पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में जो मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें इस प्लाज्मा थेरेपी के जरिए बचाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में रिकॉर्ड 716 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 21,404

पिछले कुछ समय से कोरोना से प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है और अभी तक 465 मरीज इस बीमारी से अपना दम तोड़ चुके हैं. जो गंभीर अवस्था में फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनके लिए प्लाजमा थेरेपी संजीवनी साबित हो सकती है. वहीं प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने भी प्लाजमा थेरेपी पर फोकस करने की बात कही है. क्योंकि फिलहाल अभी तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन बाजार में मौजूद नहीं है. ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी ही फिलहाल बीमारी का इलाज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details