जयपुर.हाल ही में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) को प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मिली थी. इसके बाद करीब 24 मरीजों को प्लाजमा थेरेपी के जरिए अभी तक अस्पताल में ठीक किया जा चुका है.
वहीं अब बीएसएफ के वे जवान जो कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं, वे अपना प्लाज्मा जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में डोनेट करेंगे. प्रदेश में करीब बीएसएफ के करीब 54 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 50 जवान पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में जो मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें इस प्लाज्मा थेरेपी के जरिए बचाया जा सकेगा.