राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर DIG के नाम पर घूस लेने वाला दलाल कोरोना पॉजिटिव, ACB मुख्यालय में हड़कंप - Bharatpur DIG Bribery Case

भरतपुर DIG के नाम पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेना वाला दलाल प्रमोद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसीबी मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीमें एसीबी मुख्यालय पहुंची और एसीबी मुख्यालय को सैनिटाइज करवाया गया. साथ ही सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया हैं.

Pramod Sharma Corona Positive , Bharatpur DIG Bribery Case
ACB मुख्यालय में हड़कंप

By

Published : Jul 6, 2020, 7:42 PM IST

जयपुर.पिछले दिनों एसीबी की गिरफ्त में भरतपुर डीआईजी के नाम पर 5 लाख की घूस लेने वाले दलाल प्रमोद शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एसीबी मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. बता दें कि एसीबी ने दलाल प्रमोद शर्मा को 5 लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. एसीबी ने कोर्ट से दूसरी बार दलाल प्रमोद शर्मा को रिमांड पर मांगा था, जिसकी रिमांड अवधि सोमवार को खत्म हो रही थी.

ACB मुख्यालय में हड़कंप

दरअसल, जेल प्रशासन और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कैदियों का रूटीन चैकअप और कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाता है. इसी के तहत प्रमोद शर्मा की भी जांच करवाई गई. सोमवार को दलाल प्रमोद शर्मा की कोरोना वायरस की तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे एसीबी मुख्यालय में हड़कंप मच गया. शर्मा से पूछताछ करने वाले अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-भरतपुर DIG के नाम पर रिश्वत लेने वाला रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने बरामद किए 5 लाख

वहीं, पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही एसीबी प्रशासन ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी. सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीमें एसीबी मुख्यालय पहुंची और एसीबी मुख्यालय को सैनिटाइज करवाया गया और सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. चिकित्सकों की टीम की ओर से दलाल प्रमोद शर्मा की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाई जा रही है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. इसी के आधार पर कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जाएगा.

जानकारी के अनुसार एसीबी ने आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी दलाल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, आरोपी का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details