जयपुर.राजधानी मेंएसीबी की टीम ने पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक दलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB Action in Jaipur) किया है. आरोपी ने लंबित कार्यों को करवाने की एवज में रिश्वत राशि ली थी. एसीबी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र आर्बिट मॉल जयपुर में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी दलाल इकराम खान को गिरफ्तार (Broker arrested taking bribe of 10 thousand) किया है.
एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी के मुताबिक एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके पुत्र के पासपोर्ट में त्रुटि सुधार के ढाई वर्ष से लंबित में दलाल इकराम खान रिश्वत राशि की मांग करके परेशान कर रहा है. एसीबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान आरोपी ने 45 हजार रुपए की मांग करते हुए 5 हजार की राशि प्राप्त की और 5 हजार की राशि पेटीएम के जरिए वसूली.
यह भी पढ़ें- Rajasthan ACB Action Against Corruption : भ्रष्टाचार नहीं बढ़ा, लोगों में बढ़ी है जागरूकताः DGP बीएल सोनी
इसके बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. दलाल इकराम खान को परिवादी से 10 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों से संपर्क के संबंध में भी जांच पड़ताल की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bundi ACB Big Action : ढाई लाख की रिश्वत लेते सहायक निदेशक गिरफ्तार, रामप्रसाद बोला- फोटो तो कभी-कभी खींचते हैं, खींचने दो
एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर या व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी अवेध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB Action Against Corruption) राज्य कर्मियों के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत है.