राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

24 हजार रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल और दलाल गिरफ्तार...परिवादी को राहत देने के लिए मांगे थे रुपए

एसीबी टीम ने कांर्रवाई करते हुए जयपुर के शिप्रापथ थाने के हेड कांस्टेबल और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Rajasthan ACB, Jaipur News
शिप्रा पथ थाने के हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2021, 8:50 PM IST

जयपुर. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसआईयू इकाई जयपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिप्रा पथ थाने के हेड कांस्टेबल मानसिंह और एक दलाल अरविंद विजयवर्गीय को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल ने शिप्रापथ थाने में दर्ज एक प्रकरण में परिवादी को राहत देने और गिरफ्तार नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग थी.

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और हेड कांस्टेबल मानसिंह की ओर से दलाल अरविंद विजयवर्गीय के जरिए 30 हजार रुपए मांग कर परेशान करने की बात बताई. जिस पर एसीबी टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन में प्रकरण सही पाया गया. इसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल अरविंद विजयवर्गीय और हेड कांस्टेबल मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की दो अलग-अलग टीमें आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.

यह भी पढ़ें.बीकानेर सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश, गिरफ्तार MD, उप रजिस्ट्रार सहित चार कोर्ट में पेश

ट्रैप की इस कार्रवाई को एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. दोनों आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई डीएसपी कमलनयन और उनकी टीम के नेतृत्व में अंजाम दी जा रही है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details