राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस राजस्थानी के जरिए भारतीयों को कहा 'Happy Diwali' - Ranjit Singh Rathore

देश में हर जगह दिवाली का जबरदस्त सेलिब्रेशन चल रहा है, इसी के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी भारतीयों को 'हैप्पी दिवाली' का संदेश दिया है. उन्होंने यह मैसेज ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष और राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले रणजीत सिंह राठौड़ जरिए दिया है.

Jaipur News, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 28, 2019, 2:36 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 9:05 AM IST

जयपुर.दिवाली को लेकर उत्साह का माहौल भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर रह रहे भारतीयों में भी है. अपने देश से मीलों दूर रहते हुए भी भारतवासी बड़े स्तर पर इस त्यौहार को सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी भारतवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतियों को कहा 'हैप्पी दिवाली'

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दीपावली पर ये शुभकमनाएं ब्रुनेल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष और राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले रणजीत सिंह राठौड़ के जरिए दी हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने रणजीत सिंह के जरिए सभी भारतीयों को 'हैप्पी दिवाली' कहा है. बोरिस जॉनसन का ये संदेश रणजीत ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर भी शेयर किया है.

पढ़ें- बूंदी: 'श्राद्ध' करते समय मधुमक्खियों ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत...10 से अधिक घायल

बता दें कि राजस्थान के पाली जिले के गांव धुंधला के रहने वाले रणजीत सिंह राठौड़ ने साल 2015 में ब्रूनेल यूनिवर्सिटी में लॉ ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था. रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच काफी पॉप्युलर हैं. यही वजह है कि वे लगातार चौथी बार छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए हैं.

Last Updated : Oct 28, 2019, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details