राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Bride asked money for marriage: दुल्हन बोली-2 लाख रुपए दोगे, तब करूंगी शादी...लड़के के पिता को आया हार्ट अटैक...मामला दर्ज - bride demanded Rs 2 lakh for marriage in Jaipur

जयपुर के सांगानेर सदर थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दुल्हन ने शादी के लिए 2 लाख रुपए वर पक्ष से मांग (Bride asked money for marriage in Jaipur) लिए. पैसे नहीं देने पर शादी करने से इनकार कर दिया. यह सुनकर लड़के के पिता को हार्ट अटैक ​आ गया. अस्पताल में इलाज के बाद वर पक्ष ने मामला दर्ज करवाया है.

Bride asked money for marriage in Jaipur
शादी के लिए दुल्हन ने मांगे 2 लाख रुपए

By

Published : Mar 22, 2022, 5:49 PM IST

जयपुर.राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में दुल्हन की तरफ से शादी के लिए रुपए मांगने का मामला सामने आया है. बैंड, बाजा, बारात सब तैयार हो गए. इसके बाद लड़की बोली 2 लाख रुपए (bride demanded Rs 2 lakh for marriage in Jaipur) दोगे, तो शादी करूंगी. यह सुनकर लड़के के पिता को हार्ट अटैक आ गया. पिता की जान बचाने के लिए परिवार के लोग अस्पताल में व्यस्त हो गए और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पुलिस के मुताबिक सांगानेर निवासी इंद्राज ने करीब 1 साल पहले अपने बेटे की शादी किरण नाम की युवती से तय की थी. 26 जनवरी, 2022 को सगाई हुई और 20 फरवरी को शादी की तैयारियां होने लगीं. 21 फरवरी को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाना था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि युवती और उसके पिता ने सगाई से पहले भी मजबूरी बताकर हजारों रुपए, कपड़े और जेवर ले लिए थे. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक शादी से कुछ दिन पहले आशीर्वाद समारोह के लिए विवाह स्थल, घोड़ी, बैंड-बाजा, जेवर, कपड़े समेत शादी की सब तैयारियां पूरी कर ली गईं.

पढ़ें:हाई वोल्टेज ड्रामा: वक्त पर फेरे लेने नहीं आया दूल्हा, दुल्हन पहुंच गई उसके घर

लड़की के पिता ने खाली स्टांप पर करवाए साइन: शादी से पहले लड़की के पिता ने लड़के के पिता से कहा कि शादी में कुछ रुपए कम पड़ रहे हैं. केसीसी से लोन ले रहा हूं, आप गारंटर बन जाओ. इस बहाने से लड़के के पिता के खाली स्टांप पर साइन करवा लिए. 8 फरवरी को खाली स्टांप पर साइन कराने के बाद लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास गए तो साइन किए गए स्टांप से फंसा देंगे. शादी करनी है, तो 2 लाख रुपए लेकर आओ.

पढ़ें:बांसवाड़ा : शराब की खातिर बारातियों ने ली दुल्हन के भाई की जान, 6 फेरे होने के बाद रुकी शादी

लड़के के पिता को आया हार्ट अटैक: वर पक्ष का आरोप है कि 2 से 3 लाख रुपए के जेवर, कपड़े और अन्य सामान देने के बाद भी लड़की ने शादी से मना कर दिया. जिसकी वजह से लड़के के पिता को हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें:जयपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाशः दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाई बनकर उसे भगाने आया

इस्तगासा के जरिए दर्ज हुआ मामला: थाने पर डायरेक्ट मामला दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. पीड़ित की ओर से कोर्ट से इस्तगासा के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details