राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घूसकांड में पकड़ी गई SDM पिंकी आज जज संग लेंगी 7 फेरे, शादी के कार्ड पर लिखवाया ये खास संदेश चर्चा में - Pinky Meena wedding card viral on social media

घूसखोर एसडीएम पिंकी मीणा की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. 16 फरवरी यानी आज पिंकी मीणा शादी के बंधन में बंधेगी. रिश्वतखोर पिंकी मीणा को शादी के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद 10 दिन की अंतरिम जमानत पर वह बाहर आई हैं और शादी रचा रही हैं. हालांकि, शादी के बाद 21 फरवरी को उन्हें वापस सरेंडर करना होगा. इधर, पिंकी की शादी का कार्ड की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Pinky Meena Marriage  jaipur latest news  rajasthan latest news  पिंकी मीणा की शादी  एसडीएम पिंकी मीणा  Pinky Meena wedding card viral on social media  Bribery SDM Pinky Meena
पिंकी आज जज के साथ लेंगी 7 फेरे

By

Published : Feb 16, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:41 AM IST

जयपुर.राजस्थान एसीबी (Rajasthan ACB) के जरिए 10 लाख रुपए की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार की गई बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की 16 फरवरी को शादी होनी है. इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट की तरफ से 10 दिन की अंतरिम जमानत भी दी गई है. बसंत पंचमी यानी की आज के दिन पिंकी मीणा एक जज के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं.

पिंकी की शादी का कार्ड हो रहा वायरल

घूसखोरी के प्रकरण में चर्चा में आई एसडीएम पिंकी मीणा के शादी के कार्ड भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल किए जा रहे हैं. पिंकी मीणा के शादी के कार्ड में एक पेज पर राधा कृष्ण की फोटो छपवाई गई है, जिसके नीचे यह संदेश दिया गया है 'इतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में.' इसके साथ ही कार्ड में कोविड गाइडलाइन की पालना करने और 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' का संदेश भी लोगों को दिया गया है.

यह भी पढ़ें:दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल के दूसरे दलाल को ACB ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि शादी के लिए पिंकी मीणा को हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी है, जिसके तहत उन्हें शादी के बाद 21 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर करना होगा. 22 फरवरी को एक बार फिर से कोर्ट में पिंकी मीणा की जमानत को लेकर सुनवाई की जाएगी. राजस्थान एसीबी ने 13 जनवरी को हाईवे निर्माण कार्य करने वाली एक कंपनी से लाखों रुपए के रिश्वत मांगने के आरोप में बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में दौसा एसपी के एक दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके आधार पर बाद में आईपीएस मनीष अग्रवाल को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details