राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में सक्रिय हुई ब्रांडेड जूते चुराने वाली गैंग - ब्रांडेड जूते चुराने वाली गैंग

जयपुर में इन दिनों पॉश इलाकों में बने फ्लैट के बाहर शू-रैक में रखे हुए ब्रांडेड जूतों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. लेकिन फिर भी पुलिस तक एक भी प्रकरण की शिकायत नहीं पहुंच रही है. जिसके कारण चोरों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, theft case of branded shoes
फ्लैट के बाहर रखे शू-रैक से चोरी हो रहे बॉडेंड जूते चोरी

By

Published : Mar 11, 2021, 3:00 PM IST

जयपुर.राजधानी में इन दिनों चोरों की एक नई गैंग सक्रिय हुई है जो केवल ब्रांडेड जूते चुराने की वारदातों को अंजाम दे रही है. गैंग के सदस्य पॉश इलाकों में फ्लैट के बाहर शू-रैक में रखे हुए जूतों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं जूता चोरी होने की रिपोर्ट भी लोगों की ओर से पुलिस में दर्ज नहीं करवाई जा रही है जिसके चलते गैंग के सदस्यों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं.

फ्लैट के बाहर रखे शू-रैक से चोरी हो रहे बॉडेंड जूते चोरी

बीते कुछ दिनों से राजधानी के विभिन्न इलाकों में फ्लैट्स के बाहर से जूता चोरी होने के अनेक प्रकरण सामने आए हैं, लेकिन पुलिस तक एक भी प्रकरण की शिकायत नहीं पहुंची है. वहीं गैंग के सदस्यों की यह करतूत अनेक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें सदस्य जूता चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

राजधानी में इन दिनों सक्रिय हुई जूता चुराने वाली गैंग की चर्चा आमजन में काफी है और फ्लैट्स में रहने वाले लोगों में इस गैंग को लेकर डर भी देखा जा रहा है. यूं तो राजधानी में चोरों की अनेक गैंग सक्रिय है लेकिन इन दिनों एक नई तरह की गैंग सक्रिय हुई है जो केवल ब्रांडेड जूते चुराने का काम कर रही है.

गैंग के सदस्यों की ओर से बीते दिनों राजधानी के विभिन्न पॉश इलाकों में जूते चुराने की वारदातों को अंजाम दिया गया है. हाल ही में गैंग के सदस्यों की ओर से कमला नेहरू नगर स्थित दो अलग-अलग अपार्टमेंट नक्षत्र हाइट्स और गणपति एनक्लेव में तकरीबन 32 फ्लैट्स के बाहर शू-रैक में रखे गए जूते चुराए गए.

पढ़ें-एकलिंगेश्वर महादेव में मंदिर प्रबंधन ने किया अभिषेक, भक्तों का प्रवेश निषेध

ताज्जुब की बात ये है कि गैंग के सदस्य केवल ब्रांडेड और महंगे जूते ही चुराते हैं और बाकी सस्ते और लोकल ब्रांड के जूतों को हाथ तक नहीं लगाते हैं. बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बदमाश फ्लैट के बाहर रखे गए जूतों को बारीकी से देख रहे हैं और केवल महंगे और ब्रांडेड जूते चुरा कर अपने साथ ले जा रहे हैं. हालांकि अब तक पुलिस के पास जूता चोरी होने की एक भी शिकायत नहीं पहुंची है लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जूता चुराने वाली गैंग के सदस्यों की तलाश करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details