राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सिरफिरे आशिक की सनक: युवती ने मिलने से किया इनकार तो बाइक फूंक कर हुआ फरार - जयपुर में प्रेमी ने फूंक दी प्रेमिका की गाड़ी

जयपुर में एक सिरफिरे आशिक ने युवती के मिलने से इनकार करने पर उसके पिता की बाइक (Boy burnt bike when girl refused to meet) फूंक दी. बाइक फूंकने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Jaipur Latest News
सिरफिरे आशिक की सनक

By

Published : Feb 24, 2022, 1:45 PM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक युवती ने एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक को मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक ने युवती के पिता की बाइक चुरा ली और घर के पास ही उस पर पेट्रोल छिड़क आग (Boy burnt bike when girl refused to meet) लगा दी. आग लगाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वरुण पथ निवासी पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि नीरज नाम का एक युवक काफी लंबे समय से पीड़ित की बेटी को परेशान कर रहा है. पीड़ित की बेटी जब भी घर से बाहर पढ़ने के लिए या बाजार जाने के लिए या किसी अन्य काम से निकलती है तो बीच रास्ते में उसे रोककर हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने का प्रयास करता है. नीरज की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित की बेटी ने घर से बाहर तक निकलना बंद कर रखा है.

पढ़ें- अपहरण नहीं हुआ था, घरवालाें ने कहीं और शादी तय कर दी ताे प्रेमी के साथ भाग रही थी राजस्थान की लड़की

कई दिनों तक काटे घर के चक्कर: पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी नीरज पिछले कई दिनों से उसके घर के चक्कर काट रहा था और घर के बाहर खड़े होकर पीड़ित की बेटी को आवाज लगाकर मिलने के लिए बाहर बुला रहा था. जिसका पीड़ित और उसके परिवार ने विरोध किया. जिससे गुस्सा होकर नीरज ने देर रात पीड़ित के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को चुरा लिया और पास ही स्थित एक पार्क के बाहर ले जाकर उस पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी.

आस-पड़ोस के लोगों ने जब पीड़ित को बाइक में आग लगे होने की सूचना दी तब पीड़ित भागकर मौके पर पहुंचा तो पीड़ित व आसपास रहने वाले लोगों को आता देख नीरज मौके से फरार हो गया. उसके बाद पीड़ित ने मानसरोवर थाने पहुंच नीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details