जयपुर. विश्व भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत फैल रही है. राजस्थान में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants in Rajasthan) के पाए जाने के बाद सूबे में दहशत हो गई थी. लेकिन अब सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव (Omicron infected patients report negative) आ चुकी है. ऐसे में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंड़ारी का बयान राहत देने वाला है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों में गंभीर लक्षण नहीं आएंगे.
हाल ही में राजधानी जयपुर में ओमीक्रोन केस (Omicron Cases in Jaipur) दर्ज किये गए थे. जयपुर में ओमीक्रोन के 9 मामले सामने आए थे. राहत भरी खबर ये है कि सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इनका ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर का कहना है कि मरीज एसिंप्टोमेटिक थे और उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. जयपुर में ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद सभी 9 मरीजों को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती किया गया था.
जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंड़ारी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मामले को लेकर डॉ सुधीर भंडारी (Dr Sudhir Bhandari on Omicron) का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर जब खत्म हुई तो धीरे-धीरे संक्रमण के मामले भी कम होने लगे, लेकिन इसी बीच कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आ गया. डॉ भंडारी का कहना है कि ओमीक्रोन का नया वेरिएंट सबसे पहले साउथ अफ्रीका में देखने को मिला था.
पढ़ें- राजस्थान : ओमीक्रोन से संक्रमित 9 मरीज Hospital से डिस्चार्ज, कोरोना के 38 नए मामले आए सामने