राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: भवन निर्माण के लिए बने बायलॉज 2020 पुस्तक के रूप में प्रकाशित, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया विमोचन - building construction news

राज्य सरकार की ओर से भवन निर्माण के लिए बनाये गए नए बायलॉज 2020 को अब एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया. जिसका मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विमोचन किया.

UDH Minister Shanti Dhariwal,  Building Regulations Act 2020
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

By

Published : Jan 12, 2021, 9:36 PM IST

जयपुर. अब आम आदमी को भवन निर्माण के रेगुलेशन जानने और समझने के लिए नगरीय निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. राज्य सरकार की ओर से भवन निर्माण के लिए बनाये गए नए बायलॉज 2020 को अब एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य के लिए हाल ही में जारी नए मॉडल भवन निर्माण कानून को जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ. कैलाश परवाल ने एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया है. जिसका मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विमोचन किया.

अमूमन आम आदमी भवन निर्माण कानून को समझने में खुद को असहाय महसूस करता है और सक्षम स्तर के दरवाजे पर जा पहुंचता है. हाल ही में राज्य सरकार ने बिल्डिंग बायलॉज 2020 लागू किए जो जिले की परिस्थितियों के हिसाब से भी अलग-अलग है. इन सभी रूल्स-रेगुलेशंस को एक पुस्तक में एकत्र कर प्रकाशित किया गया है.

पढ़ें-राज्यसभा सांसद ने मुख्य सचिव से की मुलाकात...भर्तियों में हो गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग

चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ. कैलाश परवाल की ओर से मॉडल राजस्थान बिल्डिंग रेगुलेशंस 2020 प्रकाशित की गई है. जिसमें राज्य सरकार की ओर से जारी भवन निर्माण कानून के प्रत्येक भाग का पृष्ठवार अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया गया है. साथ ही पुस्तक के अंत में अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार 550 की-वर्ड्स का सर्च इंजन भी दिया गया है. जिससे किसी भी विषय बिंदु पर नियम जानने के लिए पुस्तक के संबंधित भाग में आसानी से पहुंचा जा सकता है.

पुस्तक में भवन निर्माण के विभिन्न मानदंडों को तालिका में अलग से प्रस्तुत किया गया है. जिससे पुस्तक की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है. ये पुस्तक राजस्थान के बाहर के उन आर्किटेक्ट, भवन निर्माता, कानूनविद और दूसरे निवेश कर्ताओं के लिए भी उपयोगी होगी, जिनकी मूल भाषा हिंदी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details