राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में चल रहा बुक फेयर, पाठकों के लिए 2 लाख से अधिक पुस्तकें एक छत के नीचे उपलब्ध - Rajasthan hindi news

राजधानी जयपुर में बुक फेयर चल रहा है. यह बुक फेयर रविवार शाम तक (Book fair going on in Jaipur) चलेगा. कोई भी बुक प्रेमी फेयर में जाकर नि:शुल्क बुक पढ़ सकता है. साथ ही पाठक मनपंसद किताब को खरीद भी सकते हैं. बुक फेयर में दो लाख से अधिक किताबें एक ही छत के नीचे लोगों के लिए उपलब्ध हैं.

Book fair going on in Jaipur
जयपुर में चल रहा बुक फेयर

By

Published : Jun 11, 2022, 4:44 PM IST

जयपुर. पिंकसिटी जयपुर के लिखने पढ़ने वाले लोगों के लिए जयपुर में एक बेहतर अवसर उपलब्ध है. राजधानी में बुक फेयर चल रहा (Book fair going on in Jaipur) है. यह बुक फेयर रविवार शाम तक चलेगा. इस फेयर में कोई भी बुक प्रेमी जाकर कोई भी किताब नि:शुल्क पढ़ सकते हैं और फिर पसंद आने पर खरीद भी सकते हैं. इस बुक फेयर में दो लाख से भी अधिक किताबें लोगों के लिए उपलब्ध हैं.

जयपुर के वैशाली नगर के एक निजी होटल में यह बुक फेयर सजाया गया है, जिसमें दो लाख के करीब पुस्तकें हैं. इनमें बीस तरह की अलग अलग विषयों से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पुस्तक खरीदनें वालों के लिए 99 रुपए कीमत रखी गई है. इसके बाद तीन तरह के बॉक्स के हिसाब से पुस्तकें बेची जाएगी. इसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज बॉक्स भरकर बुक्स प्रेमी पुस्तक खरीद सकते हैं.

पढ़े:4 साल के आयांश ने 1.38 मिनट में सुनाई हनुमान चालीसा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

99 बुक कार्ट (99bookscart) को फाउंडर महानतैश ने बताया कि 99 बुक कार्ट एक ऑनलाइन बुक स्टोर है. जयपुर में ऑफ लाइन भी आम लोगों के लिए पुस्तक उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि उन्हें अच्छी और मनपसंद पुस्तकें पढ़ने के लिए मिले. बुक्स प्रेमियों के लिए बेहतर ऑफर भी इस दौरान दिए जा रहे हैं. इस बुक फेयर में भारतीय लेखकों की किताबें तो उपलब्ध हैं, साथ ही यूके, यूएस, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया से भी किताबे मंगवाई गई हैं. को फाउंडर महानतैश ने कहा कि देश भर में मुफ्त पठन कार्यक्रम आयोजित करके छात्रों और पेशेवरों के बीच पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देना ही हमारा उद्देश्य है. वर्तमान में हमारे पास 2 लाख से अधिक ग्राहक हैं. हमारे पास स्टॉक में 1 मिलियन से अधिक पुस्तकें हैं. महानतैश ने बताया कि वे अगले 2 से 3 वर्षों में देश के 120 से अधिक शहरों में फ्री रीडिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details