राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराजा सवाई भवानी सिंह पर पुस्तक 'बबल्स' का विमोचन, 24 श्रेणियों में दिए गए अवार्ड्स - Bubbles Book Released in jaipur

सिटी पैलेस में आज ब्रिगेडियर स्व. एचएच. महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी ऑफ जयपुर के स्मरणोत्सव के अवसर पर प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह "सवाई जयपुर अवार्ड 2020" का वर्चुअली आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राजमाता साहिबा पद्मिनी देवी और प्रिंसेस और सांसद दीया कुमारी ने पुस्तक 'बबल्स' का विमोचन किया.

'बबल्स' पुस्तक का विमोचन, 'Bubbles' Book Released in jaipur
महाराजा सवाई भवानी सिंह पर पुस्तक 'बबल्स' का विमोचन

By

Published : Oct 22, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. जयपुर की शान सिटी पैलेस में आज ब्रिगेडियर स्व. एच.एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह एमवीसी ऑफ जयपुर के स्मरणोत्सव के अवसर पर प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह "सवाई जयपुर अवार्ड 2020" का वर्चुअली आयोजन हुआ. जहां महाराजा सवाई भवानी सिंह पर लिखी पुस्तक 'बबल्स' का विमोचन किया गया. साथ ही वर्चुअल रूप से 24 कैटेगरी में पुरस्कार भी दिए गए.

महाराजा सवाई मानसिंह दिव्तीय म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजमाता साहिबा पद्मिनी देवी और प्रिंसेस और सांसद दीया कुमारी ने पुस्तक 'बबल्स' का विमोचन किया. साथ ही मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परंपरागत शल्प क्षेत्र आदि विभिन्न श्रेणियों में वर्चुअली अवार्डी को 31000 रु नगद, शॉल, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में रखी रजत कलश की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल भेंट किए.

पढ़ेंः बाड़मेर: दहेज हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने SP को सौंपा ज्ञापन

दरअसल जयपुर के ब्रिगेडियर एच. एच. महाराजा सवाई भवानीसिंह डिप्लोमेट समाज के सम्मानित नेता, सक्षम प्रशासक, प्यार करने वाले पारिवारिक व्यक्ति और उनके मित्र उन्हें 'बबल्स' के नाम से जानते थे. इसलिए इस पुस्तक का नाम बबल्स रखा गया है. यह पुस्तक उनके आधिकारिक जीवनी जो उनके बहुआयामी व्यक्तित्व की एक झलक प्रस्तुत करती है जो ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित की गई है. यह पुस्तक उन लोगों की यादों को फिर से ताजा करेगी जो महाराजा को व्यक्तिगत रुप से जानते थे. साथ ही जयपुर के हालिया इतिहास के बारे में अधिक जानने के लिए युवाओं को प्रेरित भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details