जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. अस्थियों के विसर्जन पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर के मुक्तिधाम में अस्थि कलशों का अंबार लगा हुआ है.
लॉकडाउन के चलते अस्थियों के विसर्जन में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राजधानी जयपुर समेत अन्य शहरों में अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में शमशानों में रखी अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी प्रकार के परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई है. ऐसे में लोग अस्थियों को लेकर हरिद्वार नहीं पहुंच पा रहे.
वहीं राजस्थान रोडवेज की ओर से संचालित की जा रही मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा भी लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी हुई है. ऐसे में अस्थियों को विसर्जन का इंतजार है और मोक्ष धाम में बने लॉकर फुल हो चुके हैं. इसी तरह जयपुर के कई श्मशानों में हालात हो रहे हैं. अगर अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाएगा, तो आने वाले दिनों में अस्थियों को रखने के लिए जगह की भी मुसीबत खड़ी हो जाएगी.