राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: T20 मैच से पहले राजधानी में मिला बमनुमा Object, मचा हड़कंप ...अलर्ट पर जांच एजेंसियां - भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से ठीक 4 दिन पहले राजधानी (Jaipur) में बमनुमा वस्तु (Bomb Like Object) मिलने से हड़कम्प मच गया है. जवाहर नगर थाना (Jawahar Nagar) इलाके में केक बॉक्स (Cake Box) में टाइमर लगा उपकरण मिला है. केक बॉक्स एक कारोबारी को भेजा गया था. कारोबारी ने लेने से इनकार कर दिया, तो डिलीवरी ब्वॉय ने केक बॉक्स को कारोबारी के पास एक नाले में फेंक दिया. कारोबारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बम की सूचना मिलते ही जांच एजेंसी अलर्ट (Alert) हो गई हैं.

Jaipur
T20 मैच से पहले राजधानी में मिला बमनुमा Object

By

Published : Nov 13, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 1:20 PM IST

जयपुर: बीडीएस (BDS) और डाॅग स्क्वायड टीम (Dog Squad Team) मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक डिलीवरी करने वाले को Detain कर दिया गया है. इस घटना के मोटिव और लोगों की तादाद को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है.

राजधानी जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के मैच से चार दिन पहले बमनुमा वस्तु की सूचना से प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए हैं. पुलिस जांच कर रही है कि बमनुमा वस्तु वास्तव में बम ही है या फिर कुछ और. बम डिफ्यूज करने वाली यूनिट बमनुमा वस्तु की जांच कर रही है.इसके साथ ही डाॅग स्क्वायड भी जांच में जुट गई है.

T20 मैच से पहले राजधानी में मिला बमनुमा Object

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम किसी ने सूचना दी थी कि पंचवटी सर्किल के नजदीक एक बाॅक्स फेंका गया है और इसमें कुछ बमनुमा वस्तु हो सकती है. इसकी जांच करने पर पुलिस को पता चला कि केक बाॅक्स फैंका गया है और उसमें केक का भी कुछ हिस्सा रखा गया है. इसमें कुछ उपकरण है, जिसमें तीन से चार तार जुडे हुए हैं और टाइमर भी लगा हुआ है. पुलिस ने देर रात इसे बरामद किया और उसके बाद इसे थाना क्षेत्र के पिछले हिस्से में रखवा दिया.

पढ़ें-भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला, मैच के लिए तैयार हुआ SMS स्टेडियम
बीडीएस की टीम आने के बाद सुरक्षा उपकरण पहनकर टाइमर से जुड़े हुए तार काटे गए हैं. सब कुछ सुरक्षित है. बमनुमा वस्तु लाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. कारोबारी से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मामले में पुलिस द्वारा 2 लोगों को डिटेन करने की भी जानकारी सामने आ रही है.


पुलिस के अनुसार जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल पर स्थित एक लेडिज गारमेंट कारोबारी को बमनुमा बाॅक्स भेजा गया था. कारोबारी को जब केक बाॅक्स भारी लगा तो उन्होनें इसे लेने से मना कर दिया और डिलेवरी ब्वाय को ही वापस दे दिया. डिलेवरी ब्वाय ने इसे सर्किल के नजदीक ही फेंक दिया और वहां से चला गया. अब सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) और अन्य माध्यमों से इसकी जांच की जा रही है कि यह बाॅक्स किसने भेजा था और कौन इसे लेकर आया था.

Last Updated : Nov 13, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details