राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय जल्द करेंगे 3 हिंदी सॉन्ग लॉन्च - Bollywood singer Ravindra Upadhyay News

बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय तीन नए हिंदी गाने लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसमें एक गजल है और दो रोमांटिक सॉन्ग है.

Songs of ravindra upadhyay ,  Bollywood singer Ravindra Upadhyay
रविंद्र उपाध्याय जल्द करेंगे 3 हिंदी सॉन्ग लॉन्च

By

Published : Mar 20, 2021, 4:44 AM IST

जयपुर. हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचान बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय तीन नए हिंदी गाने लॉन्च करने जा रहे हैं. जिसमें एक गजल है और दो रोमांटिक सॉन्ग उन्होंने तैयार किए हैं, जो जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.

रविंद्र उपाध्याय जल्द करेंगे 3 हिंदी सॉन्ग लॉन्च

पढ़ें-गर्मी में पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग की तैयारी, 69 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई जारी

मीडिया से मुखातिब होते हुए सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने बताया कि इनमें से एक गाना होली के बाद रिलीज होगा. जिसका वीडियो तैयार हो चुका है, जो कि राजस्थान में ही शूट हुआ है. वहीं जो गजल है उसकी शूटिंग में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि जो उस गाने में फील है और मीनिंग फुल लिरिक्स है उसके हिसाब से बहुत सी चीजें अभी बाकी है. उम्मीद है अप्रैल या फिर मई-जून तक आएगा.

रविंद्र उपाध्याय ने कहा कि सबसे पहले सांवरे करके एक रोमांटिक सॉन्ग लॉन्च होगा. ये सभी गाने रविंद्र उपाध्याय प्रोडक्शन पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि, फिलहाल रविंद्र उपाध्याय अपने गृहनगर जयपुर में ही हैं. जिन्होंने लॉकडाउन में भी वर्चुअल सॉन्ग गाकर लोगों की हौसला अफजाई की थी. वहीं रविंद्र बतौर सिंगर हिंदी फिल्म हैप्पी न्यू इयर, तलाश जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

'रवींद्र उत्सव 2021' का आगाज

प्रदेश के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने रवींद्र मंच पर शुक्रवार को 'रवींद्र कला उत्सव 2021' का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र मंच सोसायटी की ओर से कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है. यह कार्यक्रम रोजाना विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ 22 मार्च तक आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details