जयपुर. बॉलीबुड सिंगर और कम्पोजर गजेंद्र वर्मा इन दिनों गुलाबीनगरी का दीदार कर रहे हैं. वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लोकेशन्स की तलाश में है. इस दौरान उन्होंने शहर के यंग टैलेंट से भी इंटरेक्ट किया और उनको मोटिवेट किया. साथ ही अपने हिट सॉन्ग भी गुनगुनाए. वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए सिंगर गजेंद्र वर्मा ने बताया कि पिंक सिटी में उनके काफी क्लोज लोग है और उनके पास आकर में सब कुछ शेयर करता चाहते हैं.
जनवरी में 5 गानों की सीरीज लॉन्च करेंगे बॉलीवुड सिंगर गजेंद्र वर्मा वहीं गुलाबीनगरी की हवेलियां और धरोहर काफी पसंद है. अपने अपकमिंग सॉन्ग को लेकर उन्होंने कहा कि, जनवरी में वो पांच गानों सीरीज लॉन्च करना शुरू करेंगे, जिसमें 10-10 दिनों में एक गाना आएगा. बता दें कि गजेंद्र वर्मा बॉलीवुड फिल्म यारियां, तौर मितरां दी, टेबल नंबर 21, बजाते रहो, सम्राट एंड कम्पनी में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. वहीं उनके हिट सॉन्ग तूने मेरे जाना, मन मेरा, इक कहानी, याद करके, तेरा ही रहूं, तेरा घाटा जैसे सुपरहिट सॉन्ग्स भी सभी की जुबा पर है.
लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार...
जयपुर रेंज कार्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आवाज कार्यक्रम के तहत आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि मेहरड़ा और अतिरिक्त महानिदेशक बीजू जार्ज जोसेफ ने मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए है. इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ. रवि मेहरड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी के रूप में पूजने की परंपरा है. महिलाओं को बराबरी का स्थान प्रदान करके ही श्रेष्ठ समाज की कल्पना की जा सकती हैं. इसलिए सभी स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं में आवाज प्रोग्राम के तहत युवक-युवतियों को ऑनलाइन कानूनी जानकारी दी जा रही है.
लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वहीं युवकों को अपराध और अपराधियों से बचने और अपराध के परिणामों से अवगत कराने के साथ ही पॉक्सो एक्ट, साइबर एक्ट की जानकारी दी जा रही है. साथ ही हर तरह की गलत घटनाओं को अपने परिवार, स्कूल और पुलिस के साथ साझा करने की समझाइश की जा रही है, जिससे अपराध में कमी आए. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन सहयोग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी के तहत राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रारंभ किए गए. आवास 2020 कार्यक्रम के तहत महिला अत्याचार के रोकथाम और जागरूकता के संबंधित करीब 2000 प्रविष्टियां प्राप्त हुई.
यह भी पढ़ें-सीकर : विजयी जुलूस में खूनी झड़प के बाद देर रात एक और व्यक्ति की मौत, 50 के खिलाफ नामजद मुकदमा
इनमें से तीन सदस्यीय जूरी ने लघु फिल्मों का चयन किया हैं, जिसमें प्रथम लघु फिल्म के लिए सक्षम गुलाटी और उनकी टीम को 21 हजार, द्वितीय पदम सिंह शेखावत को 15 हजार और तृतीय अंबिका गौतम और रमेश कुमार को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा देने के साथ ही नवयुवकों को अपराध और अपराधियों से दूर कर महिलाओं के प्रति उनमें सम्मान और सुरक्षा की भावना पैदा करना है.