राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा ने किया अपने अपकमिंग सॉन्ग 'कहीं' का पोस्टर लॉन्च - बॉलीवुड सिंगर

यंग बॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा ने जयपुर में अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग 'कहीं' का पोस्टर को लॉन्च किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सॉन्ग रोमांटिक होने के साथ-साथ युवाओं को एक सोशल मैसेज भी देगा.

jaipur news, singer Aryan Sharma, upcoming song Kahin
बॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा ने किया अपने अपकमिंग सॉन्ग 'कहीं' का पोस्टर लॉन्च

By

Published : Sep 10, 2020, 9:10 AM IST

जयपुर. यंग बॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा बुधवार को पिंक सिटी जयपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपने अपकमिंग वीडियो सॉन्ग 'कहीं' का पोस्टर को लॉन्च किया है. निजी होटल में एक कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सॉन्ग्स से जुड़े पलों को साझा किया. ये सॉन्ग रोमांटिक होने के साथ साथ युवाओं को एक सोशल मैसेज भी देगा.

बॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा ने किया अपने अपकमिंग सॉन्ग 'कहीं' का पोस्टर लॉन्च

मीडिया से रूबरू होते हुए सिंगर आर्यन शर्मा ने कहा कि, ये एक लव सॉन्ग है, जो रोमांटिक ट्रेक है, जिसकी शूटिंग महाराष्ट्र में हुई है. इस गाने में सबसे अच्छी बात ये है कि, जयपुर के लिटिल मास्टर विभोर अग्रवाल डांसिंग स्टेप्स से लोगों को रोमांचित करते हुए दिखेंगे, जिनका ये पहला वीडियो सॉन्ग है. उन्होंने उम्मीद जताई कि, पहले की तरह इस गाने को भी लोगों का प्यार मिलेगा.

यह भी पढ़ें-चूरू: दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, इलाके में धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

ये वीडियो सॉन्ग युवाओं को सोशल मैसेज भी देगा कि, किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. वहीं विभोर अग्रवाल ने कहा कि, दिल्ली में एक डांस कॉम्पिटिशन में आर्यन सर मिले और उन्होंने मेरा डांस देखा. फिर उन्होंने मुंबई में शूट के लिए बुलाया. जिसके बाद उन्होंने 'कहीं' सॉन्ग में मुझे पहला ब्रेक दिया, जिसको लेकर वो काफी उत्साहित है. उनका यह वीडियो सॉन्ग 12 सितंबर को लॉन्च होगा. बता दें कि सिंगर आर्यन शर्मा के सॉन्ग फरियाद, प्यार इक वारी, परफेक्ट पार्टी और यारों की यारी खूब हिट रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details