राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट' : उदित और अलका ने सुरीले गीतों से बांधा समा, जमकर झूमे संगीत प्रेमी - alks yagnik

राजस्थान में आयोजित 'बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट' में सिंगर उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपने कुछ पुराने गीतों से पूरी महफिल को संगीतमय कर दिया. एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से शहर के संगीत प्रेमी झूमने पर मजबूर हो गए.

Bollywood Musical Night, alks yagnik, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
उदित और अलका ने सुरीले गीतों से बांधा समा

By

Published : Feb 24, 2020, 10:12 AM IST

जयपुर : राजस्थान आवासन मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत आयोजित 'बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट' में सर्द हवाओं के बीच बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर उदित नारायण और अलका याग्निक के गीतों की प्रस्तुति से शहर की फिजा संगीतमय हो गई.

उदित और अलका ने सुरीले गीतों से बांधा समा

मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल परिसर में आयोजित इस संगीतमय शाम में अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी फिल्मों के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण झा ने सुपरहिट गीत 'लग जा गले' और 'प्रेम रतन धन पायो' से की. इसके बाद अलका ने अपनी फिल्मों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से शहर के संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में दोनों सिंगर्स की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला.

अलका याग्निक ने 'कुछ कुछ होता है, 'गजब का है दिन, 'लाल दुपट्टा उड़ गया रे, 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई और 'गली में आज चांद निकला' की प्रस्तुति से शहर वासियों को ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया. तो वहीं उदित नारायण ने 'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' गीत से शुरुआत की और इसके बाद अपने एक से एक सदाबहार गीतों को गुनगुनाया. उदित जैसे ही मंच पर आए दर्शकों ने जमकर कर हूटिंग की.

पढ़ें : प्रियंका ने वैंडल रॉड्रिक्स को किया याद, कहा- 'वह भारतीय फैशन के अगुआ थे'

कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी, आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा, मुख्यमंत्री सचिव कुलदीप रांका, आवासन मंडल के प्रमुख शासन सचिव भास्कर सावंत और आवासन मंडल के अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य लोग ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details