राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नारी शक्ति उत्थान के लिए शनिवार को बॉलीवुड डांडिया नाईट का होगा आयोजन - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया

जयपुर में शनिवार को होटल हवेली में होने वाले बॉलीवुड डांडिया नाईट के पोस्टर का विमोचन किया गया. विशाल डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन महिलाओं के उत्थान के लिए किया जा रहा है. जिसमें मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019 महिमा यादव और मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2019 श्वेता सिंह भी शिरकत करेंगी. तो वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मुख्य अतिथि रहेंगे.

जयपुर की खबर, bollywood dandiya night, garba festival

By

Published : Oct 4, 2019, 10:51 PM IST

जयपुर. गुलाबीनगरी में नारी उत्थान के लिए शनिवार को विशाल डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. शहर के स्टेचू सर्किल स्थित होटल हवेली में बॉलीवुड डांडिया नाईट का आयोजन होगा. जिसको लेकर आयोजको ने शुक्रवार को पोस्टर का विमोचन किया. ये गरबा डांडिया महोत्सव श्री शिव शंकर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित होगा. जिसमें बड़ी संख्या में कपल्स गरबा खेलते हुए दिखाई देंगे.

बॉलीवुड डांडिया नाईट का होगा आयोजन

इस आयोजन में गरबे का ऐसा खुमार देखने को मिलेगा की जयपुर में ही गुजराती रंग लड़के-लड़कियों पर चढ़ता दिखेगा. गरबे की ताल पर हर कोई थिरकता हुआ नजर आएगा. इस दौरान सभी रंग-बिरंगे परिधानों में सजे धजे नजर आएंगे. खास बात ये है कि इसमें महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019 महिमा यादव और मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2019 श्वेता सिंह भी शिरकत करेंगी.

पढ़ें- 'बेटी पढ़ाओ' का वादा कर ताक पर रखी शिक्षा...ऐसे कैसे बढ़ेंगी बेटियां

बॉलीवुड डांडिया नाईट में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया शिरकत करेंगे. तो वहीं, गोविन्ददेव जी, महंत अंजन कुमार गोस्वामी कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन करेंगे. कई कॉलेजों के निपुण डांस मास्टर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बेस्ट कॉलेज विनर को उपहार भी दिए जाएंगे. डांडिया नाईट में लक्की ड्रा भी होगा. जिसके जरिए बेस्ट कपल, बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट चाइल्ड ड्रेस को चुना जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details