जयपुर. गुलाबीनगरी में नारी उत्थान के लिए शनिवार को विशाल डांडिया और गरबा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. शहर के स्टेचू सर्किल स्थित होटल हवेली में बॉलीवुड डांडिया नाईट का आयोजन होगा. जिसको लेकर आयोजको ने शुक्रवार को पोस्टर का विमोचन किया. ये गरबा डांडिया महोत्सव श्री शिव शंकर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित होगा. जिसमें बड़ी संख्या में कपल्स गरबा खेलते हुए दिखाई देंगे.
इस आयोजन में गरबे का ऐसा खुमार देखने को मिलेगा की जयपुर में ही गुजराती रंग लड़के-लड़कियों पर चढ़ता दिखेगा. गरबे की ताल पर हर कोई थिरकता हुआ नजर आएगा. इस दौरान सभी रंग-बिरंगे परिधानों में सजे धजे नजर आएंगे. खास बात ये है कि इसमें महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019 महिमा यादव और मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2019 श्वेता सिंह भी शिरकत करेंगी.