जयपुर. जोबनेर थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव से 8 अगस्त को लापता हुए युवक गोविंद कुमार का शव कोटा के नहर में मिला. संबंधित थाने से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिवार के 5 सदस्य कोटा पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों को गले पर चोट के निशान नजर आए. जिसके चलते हत्या की आशंका जताई गई. ऐसे में पीड़ित पक्ष अपहरण व हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है.
मृतक की पत्नी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से अज्ञात नंबरों से उसके पति को कॉल किया जा रहा था. जिसकी वजह से पिछले काफी दिनों से वो मानसिक तनाव में था. मृतक की पत्नी ने बताया कि जब घर से युवक निकला तभी किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था. जिसके बाद वो अपनी मोटरसाइकिल और 70,000 रुपये लेकर गए थे. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई जगदीश ने हत्या और अपहरण की आशंका जताते हुए जोबनेर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मृतक के परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.