जयपुर. प्रदेश के 49 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान शनिवार को होगा. ऐसे में मतदान से पहले विपक्ष में बैठी भाजपा को कांग्रेस द्वारा सत्ता के दुरुपयोग करने का डर सता रहा है. यही कारण है कि पार्टी मुख्यालय में हर निकाय में होने वाले मतदान पर नजर रखने के लिए और वहां के पल-पल की जानकारी जुटाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
चुनाव के लिए भाजपा ने बनाया कंट्रोल रूम यह कंट्रोल रूम ना केवल मतदान केंद्रों के आसपास की हलचल के ऊपर निगाह रखेगा, बल्कि इसके जरिए ही इन निकायों में तैनात भाजपा के कार्यकर्ता नेता प्रभारी को भी इस बात के लिए पाबंद किया जाएगा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए जागरूक करें.
कंट्रोल रूम के प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं में से एक ओंकार सिंह लखावत के अनुसार कंट्रोल रूम में उनके साथ ही प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह, प्रदेश सचिव छगन सिंह, मोहर विधि प्रकोष्ठ के नाहर सिंह, माहेश्वरी सुरेंद्र सिंह नरूका और प्रशासनिक दृष्टि से तैनात किए गए है.
पढ़ेंः ETV Bharat की खबर का असर: जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में अब 5 मिनट तक खड़े रख सकेंगे वाहन
मतदान के दौरान हर निकाय से आने वाली शिकायतों को यह कंट्रोल रूम जिला और राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराएगा. जिससे शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. इन निकायों पर तैनात भाजपा के बुथ से लेकर मंडल प्रभारियों के साथ ही अन्य नेता सीधे कंट्रोल रूम में जानकारी देंगे.