जयपुर. प्रदेश में 90 नगरीय निकाय के चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत के हिसाब से कांग्रेस आगे है और पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस में ज्यादा है. गहलोत ने कहा कि 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
सीएम गहलोत ने मतदाताओं का आभार जताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद और जीत की बधाई दी. ट्वीट के जरिए गहलोत ने बताया कि परिणामों में मत प्रतिशत भी कांग्रेस का अधिक है और विजयी पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस पार्टी की ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अधिकांश जगह कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा.
सवाई माधोपुर और चूरू में कोरोना एक्टिव केस जीरो
रविवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 95 नए मामले आए हैं और कोई मृत्यु नहीं हुई है. सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उंन्होंने कहा कि प्रदेश में 2161 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं, यह 18 मई 2020 के बाद सबसे कम संख्या है. सवाई माधोपुर और चूरू जिलों में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या जीरो हो गई है. अब हमारा लक्ष्य सभी जिलों में जीरो एक्टिव केस का है.
पढ़ें-CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी 8 फरवरी से जा सकेंगे स्कूल
सीएम गहलोत ने कहा कि इसके लिए प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टैंसिंग रखें. थोड़ी भी लापरवाही कोरोना की दूसरी वेव का कारण बन सकती है.