राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में मत प्रतिशत और विजयी पार्षद कांग्रेस के ज्यादा, अधिकांश जगह कांग्रेस का बोर्ड बनेगा: गहलोत - Jaipur News

राजस्थान के 90 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि परिणामों में मत प्रतिशत भी कांग्रेस का अधिक है और विजयी पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस पार्टी की ज्यादा है.

Result of body election,  CM Ashok Gehlot tweet
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Feb 1, 2021, 1:56 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 90 नगरीय निकाय के चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत के हिसाब से कांग्रेस आगे है और पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस में ज्यादा है. गहलोत ने कहा कि 90 नगरीय निकाय के चुनावों के नतीजे सुखद हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

सीएम गहलोत ने मतदाताओं का आभार जताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद और जीत की बधाई दी. ट्वीट के जरिए गहलोत ने बताया कि परिणामों में मत प्रतिशत भी कांग्रेस का अधिक है और विजयी पार्षदों की संख्या भी कांग्रेस पार्टी की ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अधिकांश जगह कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा.

सवाई माधोपुर और चूरू में कोरोना एक्टिव केस जीरो

रविवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 95 नए मामले आए हैं और कोई मृत्यु नहीं हुई है. सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उंन्होंने कहा कि प्रदेश में 2161 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं, यह 18 मई 2020 के बाद सबसे कम संख्या है. सवाई माधोपुर और चूरू जिलों में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या जीरो हो गई है. अब हमारा लक्ष्य सभी जिलों में जीरो एक्टिव केस का है.

पढ़ें-CM गहलोत ने लिया बड़ा निर्णय, कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी 8 फरवरी से जा सकेंगे स्कूल

सीएम गहलोत ने कहा कि इसके लिए प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करें. घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टैंसिंग रखें. थोड़ी भी लापरवाही कोरोना की दूसरी वेव का कारण बन सकती है.

किरण को श्रद्धांजलि, ट्रांसप्लांट के लिए मेडिकल टीम को बधाई

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए अलवर के मालाखेड़ा निवासी किरण को श्रद्धांजलि दी. उंन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने के बाद उनके ऑर्गन डोनेट किए गए. इससे 4 लोगों की जान बची. गहलोत ने इस महत्त्वपूर्ण निर्णय के लिए उनके परिवार की सराहना की और आभार जताया. उन्होंने कहा कि अंगदान से बड़ी मानवता के लिए कोई सेवा नहीं हो सकती. यह गर्व का विषय है कि एसएमएस और EHCC हॉस्पिटल ने सफल ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया.

पढ़ें-चुनाव परिणाम और पड़ताल : पूर्ण बहुमत के मामले में भाजपा से पिछड़ी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस, 24 निकायों में भाजपा का दबदबा

एमएमएस अस्पताल में 2 किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट किया गया है. EHCC हॉस्पिटल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. मैं चिकित्सकों की टीम की हृदय से सराहना करता हूं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज की टीम को राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बेहतरीन प्रयासों के लिए बधाई भी दी. गहलोत ने टीम को राजस्थान में 40वें ट्रांसप्लांट के लिए शुभकामनाएं दी.

सतीश पूनिया ने भी निकाय चुनाव को लेकर किया ट्वीट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी निकाय चुनाव को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि हाल ही में संपन्न चुनाव में सभी मतदाताओं का हृदय से आभार, जिन्होंने भाजपा पर भरोसा जताते हुए भाजपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताया है. यह जीत हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत है. यह हमारी टीम भाजपा की जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details