जयपुर.प्रदेश में 50 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन का दौर बुधवार को भी जारी रहा. हालांकि मंथन के इस दौर के दौरान प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हो सकी. अब गुरुवार को भाजपा इन इकाइयों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी.
बुधवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के स्तर पर यह बैठक हुई, जिसमें हर निकाय से जुडे जिला अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी और संगठन प्रभारी नामों का पैनल लेकर पहुंचे, जिस पर चर्चा के बाद नाम फाइनल किए गए.