राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के 5 हजार केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, जयपुर में होंगे 556 परीक्षा केंद्र - जयपुर न्यूज

राजस्थान बोर्ड परीक्षा इस बार मई में नहीं फरवरी माह में ही शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व जनवरी में बोर्ड परीक्षा तैयारियों को लेकर दूसरे चरण की बैठक आयोजित की जाएगी.

board exams, board exams 2019, jaipur news

By

Published : Nov 6, 2019, 3:33 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से फरवरी माह में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रदेश के समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई.

प्रदेश के 5 हजार केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

बैठक के पहले चरण के तहत बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश के कुल 5 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा इस बार मई में नहीं फरवरी माह में ही शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व जनवरी में बोर्ड परीक्षा तैयारियों को लेकर दूसरे चरण की बैठक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें-प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की जताई संभावना

जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि राजधानी जयपुर में 556 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पूरे प्रदेश के करीब 11 प्रतिशत परीक्षा केंद्र जयपुर में होंगे. प्रदेश भर में लगभग 20 लाख छात्र सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होंगे, तो वही करीब 5 लाख से अधिक छात्र सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र स्थानीय थानों में रखे जाएंगे. जहां से प्रश्न पत्रों को परीक्षा तिथि के दिन ही परीक्षा केंद्रों पर ले जाया जाएगा. इस दौरान जहां पुलिस थाने उपलब्ध नहीं होंगे, वहां पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए दो होमगार्ड, दो शिक्षक व दो सहायक कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details