जयपुर.प्रदेश में दो महीने बाद बोर्ड की परीक्षाएं हैं लेकिन स्टेट ओपन के विद्यार्थियों को अब तक किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई है. राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में स्थगन के जरिए भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह मामला उठाया. देवनानी ने कहा कि दो महीने बाद परीक्षा है और अभी तक 10वीं व 12वीं के 1.25 लाख विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- शिक्षा विभाग में 50 फीसदी पद खाली, स्पीकर ने उच्च शिक्षा मंत्री को लगाई फटकार...
पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाखों विद्यार्थी ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जा पाते और वह स्टेट ओपन के माध्यम से पढ़ाई करते हैं. वर्तमान समय में 10वीं और 12वीं कक्षा में ऐसे करीब 1.25 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की अनदेखी के कारण उनको अब तक किताबें नहीं मिल पाई है, जिससे वे चाह कर भी अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं.