जयपुर. शपथ ग्रहण के बाद बीएन शर्मा सीधे राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग कार्यालय पहुंचे और विधिवत रूप से उन्होंने अपना कामकाज संभाला. हालांकि, इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने मीडिया कर्मियों से दूरी ही बनाए रखी.
पढ़ें :आसाराम की हुई एंडोस्कोपी, पुणे से आई भक्त बोली- एक दिन मंत्री-संतरी पांव पड़ेंगे
यह आपको बता दें कि 30 अप्रैल को ऊर्जा विभाग ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग चेयरमैन पद पर बीएन शर्मा के नियुक्ति के आदेश निकाले थे. बीएन शर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रह चुके हैं और पूर्व में डिस्काउंट चेयरमैन पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. यही कारण रहा कि डिस्कॉम चेयरमैन के पुराने अनुभव और वरीयता के चलते बीएन शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बीएन शर्मा के समक्ष ही रहेंगी चुनौतियां...
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग चेयरमैन पद पर काम संभालने वाले बीएन शर्मा के समक्ष कई चुनौतियां रहेंगी. खास तौर पर डिस्कॉम के बिजली से जुड़ी दरों के नवीनीकरण के प्रस्ताव और बढ़ती उपभोक्ता शिकायतों के बीच आमजन की सुनवाई करना और आमजन को राहत देने के साथ ही डिस्कॉम को मौजूदा खराब आर्थिक हालातों से उभारना इसमें महत्वपूर्ण है. वहीं, अक्षय ऊर्जा उपबंधो को लागू करना भी नवनियुक्त आयोग चेयरमैन के समक्ष एक बड़ी चुनौती रहेगी.