जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण के चलते प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं.
इसी के तहत भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ती ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया गया है. चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
वहीं, राजस्थान सरकार की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दिशा में कार्य में शामिल आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव खनिज और कृषि विभाग डॉ. सुबोध अग्रवाल और वित्त विभाग की संयुक्त सचिव टीना डाबी ने चिकित्सालय की ओर से कोविड-19 रोगियों की सहायता के लिए दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की प्रशंसा की है. चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक के मुताबिक चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कौन-कौन से इंपोर्ट करवाए गए हैं. ताकि कोरोना की जंग लड़ रहे रोगियों को समय पर मदद की जा सके.