राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: BMCHRC ने राज्य सरकार को डोनेट किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - BMCHRC डोनेट किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इसी के तहत भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से राज्य सरकार को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया गया है.

rajasthan latest news  jaipur latest news
BMCHRC ने राज्य सरकार को डोनेट किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

By

Published : May 12, 2021, 10:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण के चलते प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं.

BMCHRC ने राज्य सरकार को डोनेट किए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

इसी के तहत भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बढ़ती ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किया गया है. चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

वहीं, राजस्थान सरकार की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दिशा में कार्य में शामिल आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव खनिज और कृषि विभाग डॉ. सुबोध अग्रवाल और वित्त विभाग की संयुक्त सचिव टीना डाबी ने चिकित्सालय की ओर से कोविड-19 रोगियों की सहायता के लिए दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की प्रशंसा की है. चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक के मुताबिक चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कौन-कौन से इंपोर्ट करवाए गए हैं. ताकि कोरोना की जंग लड़ रहे रोगियों को समय पर मदद की जा सके.

पढ़ें:झालावाड़ में 10 महीने से नर्सेज को नहीं मिल पाया वेतन, ऐसे कैसे होगी कोरोना से जंग

इसके साथ ही 5 लीटर की क्षमता वाले यह कंस्ट्रक्टर वातावरण में मौजूद वायु से ऑक्सीजन को संचित कर के रोगी को आपूर्ति करता है. वर्तमान समय में ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर इस डिवाइस की भूमिका अभूतपूर्व है. भगवान महावीर कैंसर एवं रिसर्च हॉस्पिटल जयपुर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी ने बताया कि कोरोना संकट के दौर में देश बहुत बुरी परिस्थिति से गुजर रहा है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से कई बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं.

इसके अलावा महावीर कैंसर हॉस्पिटल में भी कोविड-19 का इलाज शुरू कर दिया गया है. यह केवल कैंसर हॉस्पिटल है लेकिन प्रदेश में बुरे हालातों को देखते हुए कोरोना मरीजो को इलाज दिया जा रहा है. कोरोना संकट के दौर में डॉक्टर्स बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहे हैं. साथ ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए हैं. आगे भी कोरोना की जंग में सरकार का सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details