जयपुर. विश्व बाल दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा भवन पर नीले रंग की रोशनी की गई है. 20 नवम्बर को यूनिसेफ अपने सहयोगियों के साथ विश्व बाल दिवस के अवसर पर 'गो ब्लू' अभियान को बढ़ावा देता है. इसी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से विधानसभा भवन पर नीले रंग की रोशनी की गई है.
विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ गो ब्लू अभियान को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज बिल्डिंग में पर नीली रोशनी करवाते हैं. इस साल विधानसभा पर यह रोशनी की गई है. और लोगों को बच्चों के कुपोषण आदि समस्याओं को लेकर संदेश दिया गया. यूनिसेफ का कहना है कि शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य सभी बच्चों का बुनियादी अधिकार है. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि यूनिसेफ बच्चों में जागरूकता फैलाने और उन्हे अधिकार मांगने को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है.