जयपुर. राजधानी में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
दरअसल, ये पूरा मामला सांगानेर थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक घर में युवती की खून से सनी लाश मिली. जिसके बाद घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त संगीता के रूप की है. संगीता पिछले एक महीने से नरसी मीणा नाम के युवक के साथ रह रही थी. वहीं, वारदात के बाद से नरसी मीणा फरार बताया जा रहा है.