राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Upen Yadav Birthday: अनूठे अंदाज में मनाया गया उपेन यादव का जन्मदिन, रक्तदान कर उठाई पुलिसकर्मियों की मांग - Upen Yadav Birthday Latest News

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित (Upen Yadav Birthday) किया गया. इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने 521 यूनिट रक्तदान कर पुलिसकर्मियों की मांगों को पूरा करने की सरकार से गुहार लगाई.

unemployed donated blood
unemployed donated blood

By

Published : Jul 15, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:34 AM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का गुरुवार को जन्मदिन (Upen Yadav Birthday) अनूठे अंदाज में मनाया गया. इस अवसर पर बेरोजगार युवाओं ने त्रिवेणी नगर के सामुदायिक केंद्र में पुलिस के सम्मान में रक्तदान किया. इस दौरान प्रदेश के दिग्गज नेता भी इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए. बेरोजगार युवाओं ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे काम करती है, पुलिस का कोई संगठन भी नहीं है. जिससे वह अपनी मांग सरकार के सामने रख सके.

उपेन यादव के जन्मदिन (Upen Yadav Birthday) के उपलक्ष्य में युवाओं ने 521 यूनिट रक्तदान कर पुलिस कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से गुहार लगाई. बेरोजगारों ने सरकार से मांग की है कि पुलिस कांस्टेबल की ग्रेड पे 3600 की जाए, साप्ताहिक अवकाश के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का समय अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह तय किया जाए. साथ ही उनकी पदोन्नति समय-समय पर की जाए और उनको मिलने वाले भत्तों में भी बढ़ोतरी की जाए.

अनूठे अंदाज में मनाया गया उपेन यादव का जन्मदिन

पढ़ें.Upen Yadav on recruitments उपेन यादव ने सुनी बेरोजगारों की समस्याएं,, कहा- इस महीने करेंगे बेरोज़गारों के लिए तीन आंदोलन

रक्तदान शिविर में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी, आप पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा, पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, पूर्व मंत्री यूनुस खान, पवन गोदारा,आईपीएस पंकज चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपेन यादव ने कहा कि जब जब आंदोलन होगा तब-तब पुलिस कर्मचारियों की मांग इसी तरह से वह उठाते रहेंगे. पुलिस कर्मचारियों की मांग वाजिब है और वह उनके साथ हैं. यादव ने शिविर में शामिल राजनेताओं से भी पुलिसकर्मियों को राहत देने की मांग की है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details