जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का गुरुवार को जन्मदिन (Upen Yadav Birthday) अनूठे अंदाज में मनाया गया. इस अवसर पर बेरोजगार युवाओं ने त्रिवेणी नगर के सामुदायिक केंद्र में पुलिस के सम्मान में रक्तदान किया. इस दौरान प्रदेश के दिग्गज नेता भी इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए. बेरोजगार युवाओं ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे काम करती है, पुलिस का कोई संगठन भी नहीं है. जिससे वह अपनी मांग सरकार के सामने रख सके.
उपेन यादव के जन्मदिन (Upen Yadav Birthday) के उपलक्ष्य में युवाओं ने 521 यूनिट रक्तदान कर पुलिस कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से गुहार लगाई. बेरोजगारों ने सरकार से मांग की है कि पुलिस कांस्टेबल की ग्रेड पे 3600 की जाए, साप्ताहिक अवकाश के साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का समय अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह तय किया जाए. साथ ही उनकी पदोन्नति समय-समय पर की जाए और उनको मिलने वाले भत्तों में भी बढ़ोतरी की जाए.