जयपुर. 'राजस्थान रोडवेज रिलीफ सोसायटी' के तत्वाधान में बुधवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन रोडवेज मुख्यालय भवन में किया गया. जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल यात्रियों, रोडवेज चालकों, परिचालकों और कैंसर जैसे बीमारी से पीड़ितों को मदद देना है.
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिविर का शुभारंभ किया. साथ ही रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन किया. मंत्री ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए रोडवेज कर्मचारी हर साल रक्तदान करते हैं. कर्मचारी बसों के माध्यम से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम करते हैं. वहीं लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान भी कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारी पिछले 29 सालों से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं. आज मुख्यालय भवन में 30वां शिविर लगाया गया.
खाचरियावास ने कहा कि अगले साल से रोडवेज के हर डिपो पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. जिससे रोडवेज कर्मचारियों को लंबा सफर तय करके जयपुर नहीं आना पड़ेगा. आने वाले समय में राजस्थान रोडवेज के सर्व कर्मचारी एक साथ ब्लड डोनेट करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज में 876 नई बसें भी लाई जा रही हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द आएंगी और बीकानेर हाउस से बस सेवा की शुरूआत करने की तैयारी भी की जा रही है. रोडवेज कर्मचारियों की मांगे पूरी करना, रोडवेज बसों को गांव-गांव तक पहुंचाना और रोडवेज को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है.