राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 23, 2021, 5:58 PM IST

ETV Bharat / city

जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 120 यूनिट ब्लड इकट्ठा

जयपुर में मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं की ओर से जवाहर नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन 120 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया. इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized in Jaipur
जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर. कोरोना के बाद युवा रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं की ओर से जवाहर नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन 120 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया.

पढ़ें-अलका गुर्जर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, आधे घंटे की मुलाकात के दौरान राजस्थान का दिया पूरा फीडबैक

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. आदर्श नगर विधायक रफीक खान, पार्षद नीरज अग्रवाल, महापौर मुनेश गुर्जर, फतेहपुर विधायक हाकम अली समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया. कांग्रेस पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया है.

जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान से बड़ा दान कोई और नहीं हो सकता. रक्तदान महादान होता है, इससे लाखों लोगों का जीवन बचता है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विधायक रफीक खान का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया है.

उन्होंने आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान से किसी भी व्यक्ति को जीवनदान दिया जा सकता है. रक्तदान से कई फायदे होते हैं. रक्तदान करने से नया रक्त बनता है और पुराने रक्त का क्षय होता है, इसलिए हम सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि लोगों को जीवनदान मिल सके.

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा कार्यकर्ता और आमजन के लिए तत्पर रहती है. उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं को दूर करना और विकास को प्राथमिकता देना हमारा काम है। आदर्श नगर विधानसभा को आदर्श बनाने का काम किया जाएगा.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे जयपुर, कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

पार्षद भी अपने वार्ड में अच्छा काम कर रहे हैं. बाड़मेर साफ-सफाई व्यवस्था भी नियमित रूप से चल रही है. आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें ऐसा कांग्रेस पार्टी का प्रयास रहेगा. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हमेशा जनता के साथ खड़े हैं, और जनता के हित में कार्य करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details