जयपुर. कोरोना संक्रमण के काफी हद तक नियंत्रण में आने और कोविड वैक्सीन टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद धार्मिक स्थानों पर भी आयोजनों में तेजी दिखने लगी है. इसी कड़ी में रविवार को गोविंददेव जी मंदिर में करीब 11 माह बाद रक्तदान शिविर के रूप में कोई आयोजन हुआ है. कोरोना के कारण ब्लड बैंक में चल रही खून की कमी को देखते हुए मंदिर ठिकाना श्रीगोविन्द देवजी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर में आराध्य देव के भक्तों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, इसी के चलते करीब 200 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी. इस मौके पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने गोविंद देव जी की पूजा अर्चना के साथ शिविर का शुभारंभ किया. तो वहीं हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया.