राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मस्जिद में सर्वधर्म के युवाओं ने रक्तदान कर दिया एकजुटता का संदेश, वैक्सीन लगवाने की भी अपील

कोरोना के इस दौर में खून की हो रही कमी को देखते हुए मुस्लिम परिषद संस्थान की ओर से विद्याधरनगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद मेंं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्म के युवाओें ने रक्तदान किया.

मुस्लिम परिषद संस्थान की पहल , जयपुर समाचार , Blood Donation Camp in Masjid , Initiative of Muslim Council Institute
मस्जिद में रक्तदान शिविर

By

Published : Jun 1, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के बीच शहर के ब्लड बैंकों में हो रही खून की किल्लत को दूर करने के लिए मुस्लिम परिषद संस्थान की ओर से विद्याधरनगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद मेंं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सर्वधर्म के युवाओं ने रक्तदान कर सांप्रदायिक सौहार्द व एकजुटता की अनूठी मिसाल पेश की. शिविर में मुस्लिम परिषद संस्थान की ओर से वैक्सीन की भ्रांतियों को दूर कर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई.

पढ़ें:जोधपुर: एबीवीपी ने कच्ची बस्ती में बांटी खांसी- बुखार की दवाइयां

परिषद के जिला महासचिव संजू सैफ खान ने बताया कि वर्तमान मे कोरोना महामारी के कारण ब्लडबैंकों को रक्त की कमी से जुझना पड़ रहा है और गंभीर मरीजों को भी खून नहीं मिल पा रहा है, इसलिए मुस्लिम परिषद संस्थान जयपुर के विभिन्न इलाकों में रक्तदान शिविर करवाकर रक्त उपलब्ध करवाएगी. मुस्लिम परिषद संस्थान के अध्यक्ष युनुस चौपदार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक की टीम ने 97 यूनिट रक्त संग्रहित किया. शिविर के दौरान चौपदार ने रक्तदाताओं व अन्य लोगों को कोरोना वेक्सीन के बारे मे फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर कर वैक्सीन लगवाने की अपील की.

शिविर के मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानुखान बुधवाली, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, विशिष्ट अतिथि पिंकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील, अध्यक्ष युनुस चौपदार, प्रदेश प्रवक्ता असरार कुरैशी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मस्जिद सचिव शेर मोहम्मद खान, समाजसेवी साबिर नागौरी, जिला प्रवक्ता मुबारक नागौरी, अमजद भाटी, अमन अली खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details