राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वावलंबन दिवस के रूप में रक्तदान, चिकित्सा शिविर और दवा वितरण का आयोजन - खांडल विप्र विश्व परिषद

जयपुर में खांडल विप्र विश्व परिषद की महिला कार्यकारिणी की तरफ से स्वालम्बन दिवस के रूप में रक्तदान, चिकित्सा शिविर और दवा वितरण का आयोजन किया. इस मौके पर रक्तदाताओं के माध्यम से 113 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.

जयपुर में स्वावलंबन दिवस,  Self-reliance day in Jaipur,  जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन,  Blood donation camp organized in Jaipur
स्वावलंबन दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Dec 26, 2019, 9:08 PM IST

जयपुर. राजधानी के विवेक विहार में स्वावलंबन दिवस के रूप में रक्तदान, चिकित्सा शिविर और दवा वितरण का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेशन किया. इस मौके पर रक्तदाताओं के माध्यम से 113 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. वहीं चिकित्सा शिविर में भी बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया.

स्वावलंबन दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन
खांडल विप्र विश्व परिषद की महिला कार्यकारिणी की तरफ से आयोजित शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान की चिकित्सा टीम की ओर से सेवाएं दी गई. इस मौके पर सांसद रामचरण बौहरा, पूर्व महापौर विष्णु लाटा, कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा, गलताजी आचार्य सुरेश शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया . वहीं शिविर का निरीक्षण कर रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया.

पढ़ेंः सतीश पूनिया ने भरा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर नामांकन, औपचारिक घोषणा शुक्रवार को

इस अवसर पर खांडल विप्र विश्व परिषद की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष भारती पीपलवा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमेश सेवदा के स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाया गया. जिसमें बढ़चढ़ कर युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. जो कि अपने आप मे एक मिशाल है कि अब महिलाएं भी रक्तदान करने में पीछे नहीं रहती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details