जयपुर. मोदी सरकार की ओर से लाई गई नई शिक्षा नीति में सर्टिफिकेट कोर्सेस के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबन के गुर सिखाने पर जोर दिया जा रहा है. जयपुर की माहेश्वरी गर्ल्स पीजी कॉलेज में बुधवार को ब्लॉग क्रिएशन एवं डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का आगाज किया गया. जिसमें युवाओं को ब्लॉग लेखन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने के गुर सिखाए गए.
माहेश्वरी गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शुभा शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को आत्मसात करते हुए आज कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से ब्लॉग क्रिएशन एवं डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स का आगाज किया गया. इस मौके पर एमडॉक्स, पुणे में कार्यरत सॉफ्टवेयर डवलपर नितेश ज्योतिष ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया.