राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निशुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे, 64 विद्यालयों की 1417 छात्राओं को मिला उपहार - ब्लॉक स्तरीय साइकिल वितरण समारोह

निशुल्क साइकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले नजर आए. कार्यक्रम में मुख्यातिथि चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने शिरकत की. इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही खेलकूद के क्षेत्र में भी बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कही.

block level cycle distribution program, cycle distribution program, cycle distribution program organized in chaksu, jaipur news

By

Published : Nov 12, 2019, 1:54 PM IST

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के 64 विद्यालयों में नवी कक्षा में पढ़ने वाली करीब 1417 छात्राओं को राज्य सरकार की योजना के अन्तर्गत निशुल्क साइकिल वितरित की गई. ़

64 विद्यालयों की 1417 छात्राओं को वितरित

निशुल्क साइकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले नजर आए. कार्यक्रम में मुख्यातिथि चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने शिरकत की. इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढावा देने के साथ ही खेलकूद के क्षेत्र में भी बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कही.

यह भी पढें- 550वां प्रकाश पर्व स्पेशल : तीर्थराज पुष्कर से है सिखों का गहरा नाता, गुरु नानक देव जी ने यहां किए थे तीर्थ-दर्शन

वहीं विधायक ने खेल के क्षेत्र में बालिकाओं के विकास को लेकर समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित कराने और खेल सामग्री उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि न सिर्फ साइकिल वितरण से बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि इस तरह के उपहार और प्रोत्साहन से बालिका शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन भी बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकार की ओर से इन बालिकाओं को साइकिलें वितरित की जा रही है, जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देता है. इसके अलावा राज्य सरकार अनेक योजनाएं भी चला रही है, जिनका सभी को फायदा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा : बांके बिहारी मन्दिर से निकाली गई भव्य परिक्रमा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

वहीं इस मौके पर मंचासीन एसडीएम ओमप्रकाश साहरण, प्रधान पिंकी मीणा, कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, शिक्षा विभाग के सीबीईओ जोधाराम रेगर, बालिका विद्यालय की प्रिंसपल हेमलता सत्तावन ने भी सरकार की इन योजनाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल मीणा ने बताया कि साइकिल वितरित कार्यक्रम के दौरान युवा नेता करण सिंह गुर्जर, समाजसेवी सीताराम मंडावरिया सहित कई जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्राएं मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details